• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सबसे बड़ी जीत की और नरेन्द्र झा, जुलूस में शामिल जनसैलाब को देखकर विरोधियों के खेमों में उड़ीं हवाइयाँ….

सबसे बड़ी जीत की और नरेन्द्र झा, जुलूस में शामिल जनसैलाब को देखकर विरोधियों के खेमों में उड़ीं हवाइयाँ

झाँसी । आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी नरेन्द्र झा को जिताने के लिये दिल्ली सरकार के मन्त्री, विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं ने अपना डेरा जमा लिया है। इसी के तहत आम आदमी पार्टी के महापौर पद प्रत्याशी नरेन्द्र झा के समर्थन में आज बस स्टेण्ड के पास स्थित विवाह घर से एक विशाल जुलूस दिल्ली सरकार में मंत्री राखी बिड़लान (बाल्मीकि), आप के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री आशुतोष कुमार, आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी ईसाक के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ। जो ऐवट मार्केट, तालपुरा, कसाई मण्डी, ओरछा गेट अन्दर, ओरछा गेट बाहर, सुभाषगंज, मालिनों का चौराहा, बड़ा बाजार, मानिक चौक, कोतवाली, पचकुंइयाँ, खण्डेराव होते हुए आप प्रत्याशी नरेन्द्र झा के चुनावी दफ्तर में समाप्त हो गया। जुलूस में शामिल जनसैलाब को देखकर विरोधियों के खेमों में हवाइयाँ उड़ती दिखाई दे रहीं हैं।
आप के वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों ने बीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की रण स्थली झाँसी महानगर के मतदाताओं से आम आदमी पार्टी के युवा उम्मीदवार नरेन्द्र झा के चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है। जिससे आम आदमी की बुनियादी समस्याओं का समाधान तथा महिलाओं की मूलभूत सुविधायें मुहैया हो सके।
आप के जुलूस में सुरेन्द्र झा, श्यामू, पंकज झा, शतीष, उदय वर्मा, राजकुमार झा, गुड्डू, बरदी यादव, रोहित सोनी, मोनू, सोनू यादव, रिंकू परिहार, छोटे परिहार, मानसिंह परिहार, सुरेश कुशवाहा, इरसाद अली, सुनील कुमार लाहौरिया, अप्पू नगरा, दीपचन्द्र, साहब सिंह ठेकेदार, भास्कर झा, सौरभ झा (जीतू), बब्बू कुशवाहा, जितेन्द्र अहिरवार, सौगन्ध यादव, मंगल सिंह, कौशल l

Jhansidarshan.in