निष्पक्ष मतदान कराने प्रशासन ने की तैयारियां – रिपोर्ट.उमाशंकर
झांसी। निकाय चुनाव 2017 के तीसरे चरण 29 नवम्बर को होने वाले मतदान के विभिन्न जिलों से अतिरिक्त रिजर्व पुलिस बल आ चुका है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए है।
29 को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को आज से ही तैयार कर दिया गया है। उनके साथ बडी संख्या में हर बूथ पर पुलिस बल तैनात करने की तैयारी कर ली है। सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग बूथों का लगातार निरीक्षण करेंगे। खामिया और शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहंुचकर मामले को सुनेगे।
स्थानीय निकाय चुनाव में होने वाले गडबडियों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए है। ताकि प्रत्याशी और उनके समर्थक कोई दिक्कत हो तो वह सीधे अपनी शिकायत भेज सके। अधिकारी ऐसी शिकायत पर तत्काल मौके पर पहंुचेगे।
रि. उमाशंकर
निष्पक्ष मतदान कराने प्रशासन ने की तैयारियां – रिपोर्ट.उमाशंकर
