झाँसी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने शहर के अंदरुनी इलाकों में तूफानी जनसंपर्क किया। वाहन रैली के माध्यम से अपनी ताकत दिखाते हुए जहां विरोधी खेमों में खलबली मचा दी वहीं जनता को भाजपा की उपलब्धियां और विकास कार्यों के बारे में बताया।
भाजपा की वाहन रैली मुक्तकाशी मंच से शुरू होकर जीवनशाह तिराहा, खंडेराव गेट, आशिक चौराहा, नई बस्ती, बाहर दतिया गेट, मुकरयाना, नरिया बाजार, गंधीगर का टपरा, सर्राफा बाजार मानिक चौक, बड़ा बाजार, सुभाषगंज, रानीमहल होते हुए मुक्तकाशी मंच पर समाप्त हुई। इस दौरान महापौर प्रत्याशी का जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महापौर प्रत्याशी
रामतीर्थ सिंघल ने नुक्कड़ सभाओं में भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। भाजपा ने शहरी नागरिकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं दिलाने का संकल्प लिया है। हाऊस टैक्स और वाटर टैक्स को व्यवहारिक बनाया जाएगा तथा समयबद्ध कूड़ा निस्तारण की त्वरित व्यवस्था के लिए कार्गो ट्रॉलियों में जीपीएस प्रणाली
लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में एक सफाई हवलदार एवं मानकों के अनुसार सफाई कर्मियों की नियुक्ति, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर सफाई की विशेष व्यवस्था, मुख्य मार्गों एवं व्यस्ततम बाजारों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, जनसहयोग से कचरा संग्रहण की नि:शुल्क व्यवस्था, व्यापारियों, कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए अवकाश के दिनों में नगर निगम में अलग पटल व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित योजनाओं को बढ़ावा देने, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वार्ड स्तर पर व्यवस्था करने, बाजारों में बायो टॉयलेट बनवाने, व्यस्तम चौराहों पर फुटओवर ब्रिज बनवाने, महानगर के अनुरूप सर्व सुविधायुक्त ट्रांसपोर्ट नगर एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बनाने का काम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हर वार्ड में भाजपा के सभासद प्रत्याशियों ने भी रैलियां निकालीं। रैली में प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, प्रदेश मंत्री चौधरी देवेंद्र सिंह, विधायक रवि शर्मा, निवर्तमान महापौर किरन वर्मा,
जिला प्रभारी चंद्रभान राय, महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, संतोष सोनी, बंटू मिश्रा, उमाशंकर राय, सुधीर सिंह एडवोकेट,
मृदुल श्रीवास्तव, दीपक सिंह, बृजबिहारी सोनी, बीपी सोनी, बदूद अहमद, नितिन सिंघल, विपिन सिंघल, रूपेश यादव बलराम
गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर इकाई के शैलेन्द्र प्रतापसिंह, अंकुर दीक्षित, विनीत खटीक, शशांक गुरनानी, दिगंत
चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा, शुभम बनर्जी, गौरव गोस्वामी, नितिन वाजपेयी शामिल रहे।
तूफानी जनसंपर्क कर भाजपा के महापौर प्रत्याशी ने दिखाई ताकत
