• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कांग्रेस और भाजपा का जुलूस शहर की गलियां में हुआ आमने सामने, लगा भारी जाम- रि. उमाशंकर

 

कांग्रेस और भाजपा का जुलूस शहर की गलियां में हुआ आमने सामने, लगा भारी जाम- रि. उमाशंकर
झांसी। निकाय चुनाव 2017 के लिए आज कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी एवं पूर्व केंदीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपना विशाल जुलूस निकाला। इस दौरान बडी संख्या में कांग्रेस के समर्थक और शहर में आ रहे भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच जुलूस निकलने के दौरान आज जनता के लोगों को खासी दिक्कतों को सामाना करना पडा। कुछ लोगों की तो गाडियां जुलूस में फंस गई जिससे जाम लग गया और लोगों को निकलने में परेशानी झेलनी पडी।
कांग्रेस पार्टी से विधायक बनकर केंद्र सरकार के मंत्री तक पहंुच पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपने व्यवहार और छवि के आधार पर जनता के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई। इस कारण उनको झांसी की जनता ने झांसी शहर से विधायक बनाया और उसके बाद सांसद चुना और कांग्रेस पार्टी की केंद्र सरकार में उन्हें अच्छी छवि को देखते हुए श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश पर मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाया गया। इस प्रकार प्रदीप जैन आदित्य झांसी के जाना पहचाना चेहरा है। आज उन्होंने तीसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार थमने से पूर्व सुबह से अपना एक विशाल जुलूस रानी महल झांसी से उठाया और उसमें हजारों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मानिक चौक, सिंधी चौराहा, गंधीगर टपरा, सर्राफा बाजार, बडाबाजार, होकर ओरछा गेट, कालीमाई तालपुरा, हेवट मार्केट, खुशीपुरा, कचहरी, होकर सीपरी बाजार, चमन गंज, आदि क्षेत्रों में जाकर उन्होंने जुलूस मंे पहंुच कर लोगों से गले मिलेकर बोट मांगे। इस दौरान उनको कुछ लोगों ने हार फूल पहनाकर सम्मान किया। जुलूस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल के साथ भी बडी संख्या में समर्थक जुलूस के निकल रहे थे तभी दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के जुलूस के कारण गलियां गलियां और सडकों पर जाम लग गया। लोगों को करीब आधा घंटे तक निकलने में परेशानी झेलनी पडी।

रि. उमाशंकर

Jhansidarshan.in