• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जायलो कार पलटी पाॅच लोग घायल, एक क्लिक कर जरूर पढ़ें, आखिर कैसे और क्यों पलटी कार और कौन है जिम्मेवार : रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – थाना पूॅछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर साॅई कुआं के निकट एक जायलो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार लगभग 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पांचों लोग अहमदाबाद से वापस अपने गांव ग्राम ढेरी जा रहे थे। जैसे ही वह साॅई कुआ के निकट पहुँचे तभी बीच रोड पर लगे बालू के ढेर पर उनकी कार चढ़ गई। जिससे कार असंतुलित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार हाजरा उम्र 48 बर्ष, रेशमा 45 वर्ष, इकबाल हाजी 52 वर्ष, रसीद 50 वर्ष, सज्जाक 23 वर्ष, 5 और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रात्रि करीब 2:00 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने 100 पुलिस को सूचना दी। जिससे सूचना मिलते ही मोंठ डायल 100 पुलिस 0386 के चालक वीरेंद्र पाठक, कांस्टेबल समरजीत सिंह व इंचार्ज राम किशुन कुशवाहा मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे घायलों को निकाला। एम्बुलेंस को देरी होते देख घायलों की हालत नाजुक होने पर डायल 100 पुलिस स्टाफ सभी घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया। वहीं हाजरा और रेशमा की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। झाँसी में  चिकित्सकों ने हाजरा की हालत गंभीर बताते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।

आखिर क्यों पलटी जायलों कार—-

अब एक बड़ा सवाल यह उठता है कि नेशनल हाईवे के बीच रोड पर आखिर बालू का ढेर आया कहां से तो जानकारी के मुताबिक बता दें कि सूत्रों से पता चला है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू का खनन करके बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को अचानक नीली बत्ती लगी गाड़ी आती दिखी ट्रैक्टर चालक बालू को बीच रोड पर ही उड़ेलता हुआ भाग खड़ा हुआ। अगर यूं ही खनन चलता रहा तो यह तो वह दिन दूर नहीं आज तो सिर्फ 5 लोगों की बात थी। किसी दिन कोई बड़ा हादसे भी हो सकता है। वही इस पूरे मामले में लोग कहीं ना कहीं यही कह रहे हैं कि यह सब क्षेत्र में हो रहे खनन के कारण हुआ है। जिसकी वजह से खनन करके जा रहा ट्रैक्टर चालक नीली बत्ती गाड़ी देख बीच रोड पर बालू उड़ेलता हुआ भाग खड़ा हुआ और उसी की वजह से जायलो कार बालू के ढेर पर चढ़कर अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें सवार पांच लोग घायल है। अभी भी कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वही इस पूरे मामले पर स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि खनन पर इतना सख्त पहरा होने के बावजूद भी खनन किया जा रहा है। तो इसमें कहीं ना कहीं प्रशासन या स्थानीय पुलिस प्रशासन की संरक्षण में ही खनन किया जा रहा है। इससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वह खुलेआम क्षेत्र में खनन कर रहे हैं। जब कभी अगर कोई बात पड़ती है तो वह ऐसे कारनामे करने में पीछे नहीं हटते जैसा कि आज बीच रोड पर बालू उड़ेलकर का भाग खड़े हुए ऐसे ही कई कारनामें खनन माफियाओं के देखने को मिलते हैं कई बार चक्कर भी मार देते हैं लेकिन खनन मैं आज तक कोई फर्क नहीं पड़ा

रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

Jhansidarshan.in

You missed