कई बार्ड में सभासद प्रत्याशियों के साथ बृजेन्द्र कुमार व्यास (डमडम महाराज) ने किया धुआंधार प्रचार,झांसीवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
झांसी l बहुजन समाज पार्टी के महापौर प्रत्याशी डम डम महाराज ने अपने समर्थकों के साथ जमकर प्रचार किया वही उन्होंने जनता से वादा किया कि वह आप सभी की उम्मीदों पर हमेशा की तरह खरे उतरेंगे और सामाजिक हित में उन्होंने हमेशा सभी वर्गों के लिए कार्य किए हैं और हमेशा करते रहेंगे यही मेरे जीवन का लक्ष्य है l बहुजन समाज पार्टी के महापौर पद के लिए प्रत्याशी बृजेन्द्र कुमार व्यास (डमडम महाराज) ने आज गोला कुआ,कुम्हरयाना,नरिया बाजार,पुरानी पसरठ,गुलाब बाड़ी,नझाई,गुदरी मोहल्ला,शनि मंदिर,डलिया वाली गली,गोपाल नीखरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुए युवाओं,माताओं,बहनो सहित समस्त बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया | इस दौरान बृजेन्द्र कुमार व्यास (डमडम महाराज) ने जनता से कहा कि झाँसी के सम्पूर्ण विकास के लिए आप सभी अपना आशीर्वाद तथा साथ देते हुए मुझे विजयी बनाये | में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा | जनसम्पर्क में उपस्थित समस्त समर्थकों तथा क्षेत्रीय जनता ने उन्हें अपना साथ देने का आश्वासन दिया |
जनसम्पर्क के दौरान पार्षद प्रत्याशी पूर्व पार्षद विनय सोनी,दीपक प्रजापति,कृष्णा शर्मा,जीतू सोनी,हैदर भाई,नसरू खान,महबूब राइन,बाबूलाल,सलीम मुखिया,मूलचंद्र अमरया,राकेश मास्टर,रवि शर्मा,राहुल श्याओरी,बिहारी अहिरवार,वीरेन्द्र सरसैया,मनोज चौधरी,धर्मेंद्र,रामकिशोर प्रजापति,श्यामकिशोर,मनोहर लाल,बैधनाथ शर्मा,रामेश्वर प्रजापति,चैनू प्रजापति,कामता प्रसाद,पन्नालाल प्रजापति,रुखसार राइन,नाहिर बानो,राजकुमारी,बती प्रजापति,शीला प्रजापति,प्रतिमा वर्मा,मानकुंवर,ममता प्रजापति,बिस्मिल खान,पुजारी सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे |
neeraj sahu