• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिये करें मतदान:महापौर पद के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य

जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिये करें मतदान:महापौर पद के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य

झॉसी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने अपने जनसम्पर्क के दौरान कचहरी परिसर में अधिकवक्ताओं, कर्मचारियों एवं वादकारियांे से भेंट कर समर्थन मांगा तथा झांसी के चहुमुंखी विकास के लिए जातिवाद से ऊपर उठ कर मतदान की अपील की। उन्होंने कांग्रेस के सभी वार्ड प्रत्याशियों सहित महापौर पद पर आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।
इस मौके पर बारसंघ अध्यक्ष उदय राजपूत, विवेक बाजपेयी, वैभव श्रीवास्तव, संतोष सिंह चौहान, राजेन्द्र शर्मा, भानु सहाय, राम प्रकाश अग्रवाल, अशोक सक्सेना, ज्ञानेन्द्र तिवारी, सुरेश भार्गव, संजय बबेले, आनन्द हिंगवासिया, राम कुमार, कपिल करौलिया, लखन बिलगैंया, अशोक शर्मा, के सी श्रीवास्तव, राघवेन्द्र यादव, अरूण श्रीवास्तव, अशोक तिवारी रामप्रकाश पुरोहित, देवेन्द्र मिश्रा, पंकज मिश्रा, अफज़ाल हुसैन, राजाराम तिवारी, नरेन्द्र जैन, राम किशन परमार, किशन कुशवाहा, ओम शरण कुशवाहा के साथ जनसम्पर्क किया। वार्ड नं0 30 अलीगोल प्रथम से प्रत्याशी श्रीमती राजकुमारी तुलसीदास कुशवाहा के साथ पंचम कुशवाहा, कालू चरण कुशवाहा, नरेन्द्र कुशवाहा, लवकुश वर्मा, राहुल कुशवाहा, बलराम कुशवाहा, मुन्नी कुशवाहा, सुमित्रा, विमला, रानी, अनीता, आदिल और अजीम ने जनसम्पर्क किया। वार्ड नं0 39 बाहर दतिया गेट प्रथम से प्रत्याशी श्रीमती अजीदा मकरानी ने अखलाक मकरानी, राहत हसन, रज्जाक खान, इशरत अली, शरीफ उद्दीन, घनश्याम प्रजापति, बिन्दे कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, राकेश यादव, सीताराम राजपूत, अमर कोष्टा, नीलेश साहू, अय्यूब मकरानी, युनुस मंसूरी, इसराइल पठान, अफसर बेग, हाफिज अख्तर, लईक उद्दीन, जावेद मकरानी, शाहजॉ आबिदा बेगम, नद्दो मंसूरी, रूखसाना बेगम, अख्तरी बेगम, बदरून्निसा, शहनाज़ बेगम, मुबीना बेगम, कमला प्रजापति, रजनी साहू, रामकली कोष्टा, अफरोज बेगम, नूरबानो, तबस्सुम बेगम, समीना बेगम, सबाना मकरानी, बब्लू आज़ाद, आमिर मकरानी और गोलू बेग के साथ जनसम्पर्क किया।
वार्ड नं0 55 सिविल लाइन्स दक्षिणी भाग से सभासद प्रत्याशी हेमन्त रावत ने राजेन्द्र शर्मा, एचपी पटेल,, राहुल रिछारिया, राहुल राय, सुधांशु त्रिपाठी, इदरीस खॉ, अरविन्द बब्लू, गिरजाशंकर राय, शंभू सेन, अनिल झा, ओमकार पुरी, सुरेन्द्र सक्सेना, राजेन्द्र दीक्षित, बण्टे पुरी, आबिद, भजनलाल, रामबाबू पुरी, किशन सेन, हरबंश लाल, विनोद सेन, राजेन्द्र परसारिया, प्रागीलाल , ओ पी भौंरीवाल, द्वारका शर्मा, आशु अग्रवाल, राजेश, शेरू पुरी, दीना, अजय यादव, मनीष गर्ग, रविन्द्र शर्मा, संजय लिखधारी, जयजय दास, मधुर अग्रवाल, रईस अहमद सिद्दीकी, राजाबाबू, अप्पू पुरी, भारत पुरी, सोना पुरी, राकेश, हेमन्त दीक्षित, रवि तिवारी, एजाज खॉ, परवेज खॉ, शेरू पुरी, कमल सिंह, बॉथम, अन्ना टेलर्स, अवध किशोर अग्रवाल, राहुल लिखधारी, विजय रायकवार, अनिल रिछारिया के साथ जनसम्पर्क किया।
डा.शर्मा के निधन पर शोक जताया
शहर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन की अध्यक्षता में शोक सभा एवं श्रद्वांजलि सभा आयोजित की गयी जिसमें सभी कांग्रेस जनांे ने दो मिनट का मोैन रखकर स्व0 डा. पं.विश्वनाथ शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने स्व पंडित विश्वनाथ शर्मा द्वारा की गयी समाज सेवा तथा शिक्षा के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान की चर्चा की। शोकसभा में भरत राय, अनिल चौबे, नरेश चन्द्र बिल्हाटिया, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, किशवर जहॉ, मनीराम कुशवाहा, मज़हर अली, अनिल रिछारिया, रामनाथ, अमीर चंद, जगमोहन शर्मा, हरीशंकर बाल्मिकी, मुकुट मिश्रा, मेवालाल, रशीद मंसूरी, भुवनेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

NEERAJ

 

Jhansidarshan.in

You missed