बसपा महापौर प्रत्याशी ब्रजेन्द्र कुमार व्यास ने वार्ड न. 52, 38, 28, 10, 25 व 15 में जाकर घर.घर जाकर जन संपर्क किया…..
झाँसी। बहुजन समाज पार्टी के महापौर के पद के लिए प्रत्याशी ब्रजेन्द्र कुमार व्यास (डमडम महाराज) ने आज वार्ड नण् 52, 38, 28, 10, 25 व 15 में जाकर घर.घर जाकर जन संपर्क किया। जन सम्पर्क के दौरान उन्होनंे सभी युवाओं, माताओं, बहिनों एवं बुजुर्गो से बात की और कहा कि झाँसी के सम्पूर्ण विकास के लिए आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उन्होंने जनता से अपील कि मुझे एक बार तो जिता दीजिये उपस्तिथ जन समूह नेे आश्वासन दिया कि हम सभी आपके साथ है। जन संपर्क के दौरान पार्षद पद के लिए प्रत्याशी अफाक मकरानी, सहजाद खान मकरानी, श्रीमती सपना सोनी, श्रीमती सुनीता साहू, बबलू साहू, परमानंद रायकवार, रानी साहू, गायत्री साहू, अनीता साहू, ममता साहू, अर्चना साहू, मीना साहू, हरिकृष्ण साहू, लकी सोनी, मनीष थापा, पंकज निरंजन, प्रतीक सोनी, आशीष मौर्य, बेनी प्रवास, मुकेश नेता, हेमंत शाक्या, आकाश सोनी, मुन्ना सोनी, सोनिआ रायकवार, पूजा साहू, सिमा शाक्या, रेखा शर्मा, शाकाल सिंह, मनोज जैस्वाल, अनवर खान, उस्मान भाई, सलीम खान, अमजद खान, जमाल कुरैशी, सलीम मंसूरी, राखील कशमरी, सरिक भाई, आसिफ सिददकी, असरफ कुरैशी, शकील कुरैशी, चौ. मुहम्मद नफीस केमिस्ट, जुगुनू भाई इत्यादि मौजूद रहे।
neeraj sahu