झांसी। भाजपा के महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने वार्ड नंबर 37 बाहर दतिया गेट द्वितीय में सभासद प्रत्याशी आलेख सैनी, वार्ड नंबर 39 बाहर दतिया गेट प्रथम में रजनी कुशवाहा, वार्ड नंबर 3 भट्टागांव में नीतू अहिरवार, वार्ड नंबर 26 ईसाई टोला द्वितीय में गोविंद शर्मा एवं वार्ड एवं खिरकपट्टी में जनसंपर्क किया। उनके साथ संतराम पेंटर, बृजबिहारी सोनी, मनमोहन गेड़ा, नीरजलता गुप्ता, संजीव साहू, सुनील साहू, अनिल पांचाल, अंकित साहू, सागर सोनकर, शिवम वर्मा, राजेश, राजू वर्मा, सुरेंद्र सेन, रामकुमार वर्मा, मुन्नालाल, नत्थन कुशवाहा, देशराज परिहार, राजकुमार, सुरेशचन्द, रघुवीर राय, डालचंद, जितेंद्र कुशवाहा वेदप्रकाश साहू, अमित साहू, राजेश, गुंजन, बालकृष्ण, रामस्वरूप, जितेंद्र, नीतू, अंजना, बृजेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, अनिल कुशवाहा, बंटू मिश्रा, मनु सिंह, उमाशंकर राय, अनुभव द्विवेदी, मृदुलकांत श्रीवास्तव, सूर्या प्रताप, अनुपम, सरला सैनी, नरेंद्र गुप्ता दद्दू, संजीव तिवारी उपस्थित रहे। महापौर प्रत्याशी ने मेडिकल कालेज परिसर जाकर चिकित्सकों व अन्य लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया। सदर विधायक रवि शर्मा ने महापौर प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल के समर्थन में वार्ड नंबर 26 ईसाईटोला द्वितीय में सभासद प्रत्याशी गोविंद शर्मा के साथ एवं वार्ड नंबर 21 सिमरधा में सभासद प्रत्याशी मंजुलता के साथ जनसंपर्क किया। पूर्व राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा मोहन सिंह यादव ने वार्ड नंबर 21 मैरी एवं वार्ड नंबर 26 में सभासद प्रत्याशी गोविंद शर्मा के साथ जनसंपर्क किया। निकाय चुनाव संयोजक सुबोध गुबरेले ने वार्ड नंबर. 19 बंगलाघाट में सभासद प्रत्याशी ममता अरविंद कल्लूपुरी के साथ, वार्ड नंबर 36 प्रेमगंज द्वितीय में सभासद प्रत्याशी सचिन मिश्रा के साथ जनसंपर्क किया। इस अवसर पर प्रियंका सोनी, प्रियांशु डे, अंकुर, संजय, विशाल रायकवार, दीपक सिंह, सुधीर सिंह एडवोकेट, तरुण साहू, मनोज श्रीवास्तव, संजय ठाकुर, केशवकांत, संजीव पटैरिया, अमित मिश्रा, प्रदीप शर्मा, टालू महाराज, रवि पुरोहित उपस्थित रहे। इस दौरान सिंघल ने कहा कि महानगर में जाम और अतिक्रमण बहुत बड़ी समस्या है। जाम के दौरान लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है। शहर के मुख्य मार्गों पर घंटों वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं। इस समस्या के निदान के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी ताकि वाहन बाजारों के अंदर न जाकर और लोगों को जाम से मुक्ति मिले।
निवर्तमान महापौर किरन वर्मा ने वार्ड नंबर 19 बंगलाघाट में सभासद प्रत्याशी ममता अरविन्द, वार्ड नंबर 14 खुशीपुरा द्वितीय में किशोर वर्मा, जिला महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने वार्ड नंबर 25 बगीचा पुलिया नंबर नौ 9 में सभासद प्रत्याशी रवि शर्मा, वार्ड नंबर 27 डड़ियापुरा द्वितीय में सभासद प्रत्याशी प्रमोद कुमार कुशवाहा, वरिष्ठ नेता जगदीश साहू ने वार्ड नंबर 33 ओरछा गेट द्वितीय में प्रियंका साहू एवं वार्ड नंबर 11 बाहर सैंयर गेट में प्रदीप खटीक, संतोष गुप्ता ने वार्ड नंबर 44 सिविल लाइन उत्तरी में राजेश त्रिपाठी एवं वार्ड नंबर 23 लहरगिर्द प्रथम में नीतीश वर्मा, क्षेत्रीय मंत्री संजीव श्रृंगऋषि ने वार्ड नंबर 1 हंसारी प्रथम में सरोज खटीक एवं वार्ड नंबर 11 बाहर सैंयर गेट में महापौर तथा सभासद प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।
जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर इकाई के शैलेंद्र प्रतापसिंह, अंकुर दीक्षित, विनीत खटीक, शशांक गुरनानी, दिगंत चतुर्वेदी, शुभम बनर्जी, गौरव गोस्वामी, नितिन वाजपेयी, अंशुल गुप्ता, आशीष गुप्ता, सुमित सिंह, परमजीत सिंह मन्नी, केके दुबे, मोंटी सेंगर, शिवा झा, प्रणय अग्रवाल, रवि पाल, चंदन रायकवार, मोहित शर्मा, सिद्धेश दुबे, सौरभ कनौजिया, संतोष केसरिया, नरेंद्र राय, हर्ष रायकवार, शुभम, लकी सरदार, अमित खटीक, अनुज गोस्वामी, सूर्य प्रताप सिंह, शिवा यादव, सौरभ वाजपेयी, मनीष खटीक, अभिषेक मकड़ारिया, निखिल संगपाल, नितेश तिवारी, कपिल तिवारी, राहुल कुशवाहा, आशीष यादव, नीरज माठे, विनीत सोनी, अंकुश सोनी, अमन मिश्रा, अनुराग रत्नाकर सहित कई भाजपाई समर्थक उपस्थित रहे |
शहर के मुख्य मार्गों पर अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जायेगी-रामतीर्थ सिंघल
