मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ में दो दिनों से फरियादी काट रहीं हैं थाने के चक्कर लेकिन पुलिस फरियादी की सुनने को तैयार ही नहीं प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र तो दे दिया है लेकिन पुलिस ने अब तक उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम टाड़ा निवासी बच्चों के विवाद में मामूली कहासुनी हो गई थी। जिस पर ग्राम टांडा निवासी पूजा देवी पत्नी राजकुमार ने घटना का प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते 2 दिनों पूर्व दोपहर 1:00 बजे के आसपास उसका बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी गांव के ही एक लड़की ने उसके बच्चे की मारपीट कर दी। जिसका उलाहना देने पूजा का पति लड़की के घर गया। तभी एक राय होकर एक राय होकर कुछ लोग आयें और घर में घुसकर उसकी लात घूसों और डंडों से मारपीट कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। जब उसको बचाने उसका पति आया तो उसके पति की भी मारपीट कर दी। जिसका प्रार्थना पत्र पूजा देवी पत्नी राजकुमार निवासी टाड़ा ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र तो ले लिया है और लगभग 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने दोषियो के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।