झाँसी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि भाजपा अपने आप में मियाॅ मिठ्ठू बनी हुई है। भाजपा सरकार ने जो भी वादे किये, उसमें से एक भी पूरा नहीं किया और जो भी आज तक काम किया वो नाकाम रहा । भाजपा अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भारतीय
संस्कृति को तहस नहस करने में लगी हुई हैं। नोटबंदी लागू की, जनता की खून पसीने की कमाई से वसूला गया टेैक्स इक्कीस हजार करोड़ रूपया नये नोट छापने में बरबाद कर दिया । यह उनकी गैर तजुर्बेकारी का प्रमाण है।
राहुल राय ने जनता से प्रदीप जैन आदित्य को वोट देने की अपील करते हुए कहा झाँसी में पैदा हुए, बड़े हुए,झाँसी के लिए बहुत कुछ करने वाले कर्मठ प्रदीप जैन आदित्य को महापौर बनाना झाँसी के लिए विकास के लिए परम आवश्यक है।
मेडिकल कैम्पस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये शहर अध्यक्ष इम्तियाज़
हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की मूल विचारधारा निर्माण की है। कांग्रेस के कार्यकाल में देश का विकास हुआ है लेकिन अब लगता है कि ज़िन्दगी ठहर सी गयी है | इस मौके पर विनय उपाध्याय, प्रिंस, अजय, सुनील, जितेन्द्र, मनोज लिखार, नितेश शर्मा, संदीप यादव, अरूण कुमार, सुनील कुमार, विजय, जितेन्द्र वर्मा, प्रीति, प्रभा, शकुन्तला साहू, बालकिशन प्रजापति और रब्बू जैन उपस्थित रहे। जनसम्पर्क के क्रम में आज वार्ड सं0 21 सिमरधा से सभासद प्रत्याशी श्रीमती रमादेवी सूरज सिंह यादव के साथ जनसम्पर्क प्रारम्भ किया। इस दौरान शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन बाबूलाल राजपूत, राम सिंह राजपूत, इंदिरा रायकवार, हरीराम, अहमद चाचा, मूलचंद, भुजबल राय, बाली सिंह यादव, मनोज राजपूत, अवधेश, राहुल, धनीराम, कप्तान सिंह, पप्पू, श्रीलाल, मोहन लाल, परशुराम, गंगा प्रसाद, भृखभान,बच्चू लाल, मुन्नी अहिरवार, मोती लाल श्रीवास, बृजभान यादव,संजीव सिंह, अशोक
यादव, बावूलाल विश्वकमार्, धनीराम पूर्व प्रधान करारी उपस्थित रहे।
जुमे की नमाज़ के बाद महापौर प्रत्याशी श्री आदित्य ने नमाज़ियों से इलाइट मस्जिद, मरकज़ी मस्जिद और जीवनशाह मस्जिद में सम्पर्क किया गया और कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए अपील की। इस दौरान राजेन्द्र रेजा, राजेन्द्र शर्मा, इदरीश खाॅन, अफज़ाल हुसैन, अजय श्रीवास्तव, विकास खत्री, हेमन्त रावत, लियाकत कुरैशी, मुजीबउल्ला खाॅ, कुनाल सूरी व ज्ञान आदि उपस्थित रहे। वार्ड नं0 49 में सभासद प्रत्याशी श्रीमती इन्दिरा राजीव चतुर्वेदी के साथ एस के नायक, सीडी लिटौरिया, अमित नायक, शैलेन्द्र त्रिपाठी, राम बाबू, रोहित पाठक, संजय सिरौठिया, अशोक सोनकिया, सुमन, रीता, अनीता समाधिया, किरन, राजीव कुमार, बब्लू, रामबाबू पटैरिया, राजू गुप्ता, जगमोहन मिश्रा,
रामेश्वर शर्मा, विनोद जैन, राजेन्द्र विद्यार्थी, शंभूनाथ बाजपेयी, राम सिंह, त्रिभुवननाथ त्रिवेदी, मोनी यादव, अजय श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, विनीता त्रिपाठी, अरविन्द सक्सेना, संजीव खरे मौजूद रहे।
वार्ड नं0 26 खाती बाबा, ईसाई टोला से सभासद प्रत्याशी कौसर सिददीकी के साथ पूर्व पार्षद शेखू अहमद, अब्दुल रऊफ, अंसार हुसैन, भल्ला भाई, नीतेश कुशवाहा, विक्की जोन, एंेजलादास, गुज्जी लाल, अल्ताफ हुसैन, रोहित शर्मा, देवेश मिश्रा, बण्टी साहू, विकास साहू, हेमन्त पाण्डे, सुशील
अहिरवार, हरी शंकर बाल्मिकी और सुशील दुबे के अलावा सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे। वार्ड नं0 2 तालपुरा से सभासद प्रत्याशी श्रीमती ममता जितेन्द्र सरसैया के साथ श्याम लाल सरसैया, जितेन्द्र सरसैया, एच.पी. पटेल, देवीसिंह कुशवाहा, हरवंश लाल मौजूद रहे। वार्ड नं0 35 ताज कम्पाउण्ड, नन्दनपुरा से सभासद प्रत्याशी श्रीमती तारादेवी जगदीश प्रजापति के साथ लालाराम प्रजापति, जगदीश प्रजापति, गणेश प्रजापति, वीरसिंह प्रजापति, अखिलेश प्रजापति, जीतू देवानन्द, अज़हर, नफीस मकरानी, शाहरूख, उमा, ममता, विमला, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार ने जो भी वादे किये, उसमें से एक भी पूरा नहीं किया: प्रदीप जैन
