• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चुनाव की बेला पर लूट, अपराधियों को खुली छूट, घात लगाकर लूटे : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ(झांसी)-नगर में दिनों दिन बढ़ रहे अपराध को पुलिस रोकने में नाकाम होते दिखाई दे रही है। क्योंकि थाना क्षेत्र के  अन्तर्गत लूट की घटनाओं का शिलशिला रुकने का नाम नही ले रहा है। जहां पूर्व में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर सकी है। वहीँ थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर बदमाश ट्रक चालक से लगभग एक लाख रूपये की लूट कर ले गए। एक ऐसा ही लूट का मामला संज्ञान में आया है। नेशनल मार्ग जोरा ओवर ब्रिज के पास लूटेरों ने घटना को अंजाम दिया।घटना के सम्वन्ध में वताया गया है कि ग्राम हरी थाना दिवियापुर निवासी रंजीत ,राजीव कुमार, राजकिशोर तीनों रात्रि में लगभग 2 बजे ट्रक लेकर औरैया से झांसी की ओर माल लेने जा रहे थे जैसे ही वह नेशनल हाईवे मार्ग पर ओवर ब्रिज पर पहुंचे तभी अचानक उनके ट्रक का टायर फट गया। जिससे वह टायर बदलने के लिए नीचे उतरे वह टायर बदल ही रहे थे तभी अचानक गाड़ियों से लगभग आधा दर्जन लोग निकले जो हाथों में लाठी डंडे लिए थे और आकर तीनों लोगों को पकड़कर झाड़ियों में ले गए और उनकी जमकर मारपीट की और 95 हजार रुपए की लूट करके चंपत हो गए।  तारीफ तो इस बात की है कि जहां बीती रात्रि पुलिस ने हाईवे के घर छापा मारकर शराब पकड़ी है वही जिस ढाबे पर शराब पकड़ी है। उससे चंद कदमों की दूरी पर ही लूट की घटना हुई है। पुलिस को चुनौती देते हुये लूटेरे लूट करके पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली कस्वा में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं इस पूरे मामले पर झांसी पुलिस के मुखिया जेके शुक्ल कहना है कि बीति रात्रि लगभग 2:00 बजे के आसपास ट्रक चालक औरैया से झांसी की ओर जा रहे थे जैसे ही वह नेशनल हाईवेपर मार्ग पर जौंंरा ओवर व्रिज के पास बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है वहीं इस पूरे मामले पर झांसी पुलिस के मुखिया जे के शुक्ला का कहना है कि जल्द से जल्द इस लूट का पर्दाफाश किया जाएगा। वही एक सवाल यह भी पैदा होता है कि जहां पूर्व में हुई लूट का खुलासा मोंंठ कोतवाल मुकेश वर्मा आज तक नहीं कर पायेंं । वही झांसी पुलिस के मुखिया इस लूट को जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं। अब देखना यह होगा कि झांसी पुलिस के मुखिया लूट का खुलासा कब तक कर पाते हैं।
रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार
Jhansidarshan.in

You missed