-
मोंठ/झाँसी – नगर निकाय चुनाव का दौर शुरू हो गया है और पार्टीया अपने-अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन में लगे हैं। सभी पार्टीया अपने प्रत्याशी को मैदान में ला रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमित अग्रवाल के मकान पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस पार्टी से पूर्व में रह चुके विधायक व समथर नगरी के राजा रणजीत सिंह जूदेव ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके बाद वह वहां पर मौजूद जनता से मुखातिब हुये उन्होंने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है। पार्टी से जुड़े किसी को भी अगर कोई भी धमकाता है या किसी प्रकार की कोई गुंडई दिखाता है तो वह मेरे नंबर पर संपर्क करें और उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की किसी की भी गुंडई बर्दाश नहीं की जाएगी। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के बाद उन्होंने नगर के मुहल्ला मदार गंज में पहुंचकर लोगों से घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार के लिए वोट के लिए वोट माॅगे उनके साथ कांग्रेस पार्टी के समर्थक उनके साथ चल रहे थे इस मौके पर उनके साथ अयोध्या प्रसाद दुबे संतोष कुशवाहा संतराम वर्मा अनु अग्रवाल शंभू कुशवाहा अग्रवाल समथर राजू पाठक नन्ना कमलेश पाठक पवन यादव के साथ कांग्रेसी नेता व नगर के लोग मौजूद रहे। अपने क्षेत्र की पल-पल की खबर पढ़ने व देखने के लिए देखते रहिए झांसी दर्शन से धीरेन्द्र रायकवार की रिपोर्ट
कांग्रेस प्रत्याशी अमित अग्रवाल के लिए राजा ने माॅगे वोट : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार
