पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सुमन राज कुमार द्विवेदी ने की जनसंपर्क की उदय एन. कुशवाहा

झांसी । नगर निगम के वार्ड नं 35 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सुमन राजकुमार द्विवेदी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। प्रत्याशी पति राजकुमार द्विवेदी कई वर्षों से वार्ड क्षेत्र की जन समस्याओं के निवारण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। राजकुमार द्विवेदी वर्षों से समाजसेवा कर रहे हैं। वार्ड में रहने वालों की समस्या को उन्होंने प्राथमिकता से लेते हुए पूर्ण समाधान करने व क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया गया है l श्रीमती सुमन राज कुमार द्विवेदी की सराहना ही नहीं हो रही है बल्कि आम जन का सहयोग व साथ मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चाहे जो भी हो पर समाधान बस एक ही है वह है सुमन राज कुमार द्विवेदी का साथ। क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने बताया कि वार्ड की समस्याओं के समाधान में साथ देने वालों में उनकी मेहनत क्षेत्र में स्वयं ही बोल रही है। सुमन राज कुमार द्विवेदी नगर निगम की वोटर लिस्ट में मतदाताओ के छूटे हुए नामों को बढवाने की मुहिम में काफी व्यस्तता रही हैं पूँछने पर पार्षद पार्षद प्रत्याशी सुमन राज कुमार द्विवेदी ने बताया कि वे सदैव की तरह अपना मानव धर्म निभा रही हैं और आगे भी निभाती रहेंगी । जनसंपर्क के दौरान पार्षद प्रत्याशी के साथ दर्जनों महिलाएं रही l
