झाँसी | नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है | पार्षदों सहित मेयर प्रत्याशी ताबड़तोड़ जनसम्पर्क करते हुए जनता को साधने में लगे हुए हैं |
इसी क्रम में आज वार्ड नं.34 में पार्षद पद के प्रत्याशी नरेश प्रजापति ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित क्षेत्रीय जनता से आशीर्वाद लेते हुए पूरे जोश के साथ जनसम्पर्क किया | इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने नरेश को चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद दिया | आज हुए नरेश के तूफानी जनसम्पर्क ने वार्ड में अन्य प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है | इस दौरान नरेश प्रजापति ने कहा की वह अपने चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज की भाँती वार्ड में विकास करेंगे | उन्होंने कहा की जिस तेजी से सूरज की लालिमा बढ़ती जाती हैं अब उसी तेजी वार्ड नं 34 में विकास दौड़ता हुआ दिखाई देगा |
edit-Ayush Sahu