• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व दो तमंचा कारतूस समेत दो युवक पकडे- रि. उमाशंकर

अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व दो तमंचा कारतूस समेत दो युवक पकडे- रि. उमाशंकर
झांसी। थाना टोडी फतेहपुर पुलिस ने गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध युवक को पकड लिया जिससे अवैध असलाह और असलाहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए है।
पुलिस ने बताया है कि पुलिस टीम गश्त पर थी तभी रामेश्वर के खेत के पास अरहट में पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने संदेह के आधार पर उनको रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रूके तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करके उनको दबोच लिया है। पकडे गए युवकों ने अपना नाम रम्मू उर्फ रामेश्वर पुत्र तिजई निवासी पसौरा, गरौठा, हाल निवासी तुको लहचूरा, रामदयाल पुत्र गरीबे निवासी तुको लहचूरा को पकड लिया। उनके कब्जे से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व 315 बोर 2 तमंचा और कारतूस, व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों को शस्त्र अधिनियम के तहत बंदी बनाकर जेल भेज दिया है।
रि. उमाशंकर

 

Jhansidarshan.in