• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सुशीला दुबे,उमादेवी,रिंकी,लता पचोरिया समेत अन्य प्रत्याशियों ने किया तुफानी जनसंपर्क रि. उमाशंकर

 

सुशीला दुबे,उमादेवी,रिंकी,लता पचोरिया समेत अन्य प्रत्याशियों ने किया तुफानी जनसंपर्क रि. उमाशंकर

झांसी। नगर निकाय 2017 की अधिसूचना और नामांकन दाखिल होने के बाद हर प्रत्याशियों ने अपना तुफानी जनसंपर्क करना आरंभ कर दिया है,।
नगर निकाय चुनाव ऐसा चुनाव है जहां एक-एक बोट का महात्व होता है। मतदाता को अपने फेवर में लेने के लिए प्रत्याशी हर संभव प्रयास कर रहे है। उनके पास कुछ दिन शेष है जहां उनको जीतने की पूरी रणनीति तैयार करनी है।
मेयर और सभासद पर के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। वह रात दिन एक करके जनसंपर्क कर रहे। यहां तक कि अपने व्यक्तिगत नाते रिस्तेदारों को भी याद किया जा रहा है।
झांसी 60 वार्डों में के हर गली कूचों में तो प्रत्याशियों ने कार्यालय बना रहे। वहां से हर गुजरने वालों को अपने और मेयर पद के उम्मीदवार को जिताने के लिए इंगित किया जा रहा है।
मिशन कंपाउंड से सुशीला दुबे नगर निगम पार्षद एवं सभासद पद पर करीब बीस सालों से अपना कब्जा जमाए आ रही है। इनको हराने के लिए कई प्रत्याशियों ने अपनी पूरी शक्ति का प्रचार प्रसार करके प्रयोग किया लेकिन वह लगातार जीतती आ रही है। इस बार उनकी फिर से जबरदस्त तैयारी है। हालांकि कि कई उम्मीदवार उनके वार्ड से दम भ रहे है लेकिन आने वाले चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा कि इस वार्ड से कौन बाजी मारता है।
सुशीला दुबे का कहना है कि उन्होंने अपने वार्ड क्षेत्र का कोई भी हिस्सा विकास से अछूता नहीं रहने दिया है। इसका लाभ हर बार जनता जिताकर देती है।
वह इस समय बसपा में लेकिन उन्होंने फिर भी निर्दली प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। उन्हें कार चुनाव चिन्ह मिलने पर उन्होंने इसके पम्पेलेट बांटकर पहाड, सर्वनगर, एमपी रोड आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया है। इस दौरान अशोक पाठक, प्रीमम लथैया, बबलू श्रीवास्तव, संतोष दुबे, सुनील दुबे, आदि रहे।
वहीं आम आदमी पार्टी से वार्ड नम्बर दो की प्रत्याशी उमा देवी ने अपना प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क तेज कर दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पहंुच कर क्षेत्र में बोट मांगे।
वहीं वार्ड 34 से नरेश प्रजापति ने अपने समर्थकों के साथ जाकर बोट मांगें और क्षेत्र के लोगों को विकास करने का भरोसा दिया।
खुशीपुरा से सपा प्रत्याशी लता पचोरिया ने अपने समर्थकों के साथ बोट क्षेत्र में बोट मांगें उन्होंने कहा है वह वार्ड के विकास कार्यो को करेगी।
रि. उमाशंकर

 

Jhansidarshan.in