• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के अनुरूध्य यादव के जन समर्थन में उमड़ता जनसैलाब, अशोक नगर में आंसू यादव ने किया : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – आज बुधवार को समाजवादी पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी अनुरुद्घ कुमार यादव ने कस्बा के मुहल्ला अशोक नगर, इन्दिरा चौराहा से बाजार में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान मोहल्ला अशोक नगर में पहुंचते ही उनका आंसू यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवम विजय होने का आशीर्वाद दिया ।जनसंपर्क के दौरान उनके साथ नगर के लोगों का भारी जनमत मिल रहा है। एवं नगर में उनके साथ भारी जन सैलाब उमड़ रहा है। लोगों के घर-घर जाकर आशीर्वाद लिया एवं वोट मांगे। हरि ओम आर्य, सोनू सुभाष सुरेश अशोक भगत सिंह राम आधार वीर सिंह पप्पू सूरज सूरज जानकी भोले अजय कैलाश राम शंकर भोले माया विजय आंसू महिपाल राकेश राकेश अजय दयाल अतवाल कैलाश आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in