मोंठ/झाँसी – मोंठ पुलिस ने ग्राम कुम्हरार रोड विद्युत पावर हाउस के पास से अवैध रुप से बालू ले जा रहे एक टैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि बिति रात्रि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर जा रहा है तो पुलिस मौके पर गई और कुम्हरार पावर हाउस के पास से बालू से भरे एक ट्रैक्टर-ट्राली के चालक को रोका और एमएम 11 मांगी लेकिन चालक ट्रैक्टर के कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सका। पुलिस चालक एवं ट्रैक्टर को पकड़कर थाने ले गयी। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ बालू चोरी एवं खनिज अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया।