• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नरेन्द्र झा के समर्थन में सीपरी बाजार में किया जनसम्पर्क मांगे वोट,नरेंद्र झा ही जीतेंगे कह रहे हे लोग:मो इरशाद मंसूरी

नरेन्द्र झा के समर्थन में सीपरी बाजार में किया जनसम्पर्क मांगे वोट,नरेंद्र झा ही जीतेंगे कह रहे हे लोग:मो इरशाद मंसूरी

झाँसी / आम आदमी पार्टी महापौर पद के प्रत्यासी नरेन्द्र झा के
समर्थन में उनके सैकड़ों समर्थकों ने सीपरी बाजार क्षेत्र टंडन रोड
होते हुए रामा बुक चौराहा, आर्य कन्या चौराहा, सुभाष मार्केट,
किराना मार्केट, सब्जी मण्डी, रस बहार चौराहा होते हुए सीपरी बाजार मार्केट
में जन सम्पर्क किया गया । इस दौरान सैकड़ों समर्थकों ने प्रचार सामग्री
देकर आप आदमी पार्टी के महापौर प्रत्यान रेन्द्र झा के पक्ष में क्षेत्र
वासियों व व्यापारियों से चुनाव चिन्ह झाड़ू वाले बटन को दबाकर वोट
देने की अपील की और वोट मांगे । इस दौरान योगेस जैन, हासिम खान, गौरव श्रीवास्तव, सतीस मुदगिल, जया उपाध्याय, लालू सिसौदिया, पिंटू चतुर्वेदी, रायाद खान, सिराज भाई, अमित साहू आदि समर्थकों ने नगर महापौर प्रत्या के पक्ष में वोट मांगे ।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in