मोंठ/झाँसी – कस्बा मोंठ में भाजपा प्रत्याशी विपिन पाठक ने नगर में भ्रमण कर लोगों से वोट के लिये मुलाकात की। बाजार में पैदल चलते हुये लोगों से मिले लोगो में प्रत्याशी को देखकर उत्साह नजर आया आज शाम नगर में भाजपा प्रत्याशी विपिन पाठक के साथ भारी मात्रा में नगर व क्षेत्र के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ लोगो से वोट मांगने घर घर व बाजार में दुकानों पर गये उनके साथ मुखिया अशोक वर्मा अशोक केसवानी संतोष नगर पंकज श्रीवास्तव मयूर मिश्रा राजेंद्र नायक मोंटू पाठक पंकज पाठक संजय यादव अरुण उपाध्याय राघवेंद्र श्रीवास्तव उनके साथ रहें ।रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
