निकाय चुनाव में प्रत्याशी के नामांकनों की गई जांच- रि. उमाशंकर
झांसी। नगर निकाय चुुनाव 2017 के लिए झांसी मेयर पद कुल 20 प्रत्याशाी मैदान में और 60 वार्डो के लिए कुल 480 प्रत्याशी मैदान में पूरी तरह अपनी ताकत झौके हुुए है। आज इन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्रों की जांच कराई जिसमें कुछ के प्रस्तावों के नाम मिलान करने पर मतदाता सूची में भाग संख्या आदि बदल जाने के कारण दिक्कतों का सामना करना पडा। बाद में जांच करने पर सहीं पाया गया। इस प्रकार की समस्या जांच के दौरान छुटपुट कर्मियां प्रत्याशी को झेलनी पडी जिसे ठीक किया गया।
मालूम हो कि झांसी नगर निगम मेयर पद के लिए भाजपा से रामतीर्थ सिंघल, सपा से राहुल सक्सेना, बसपा से ब्रजेंद्र व्यास,कांग्रेस से प्रदीप जैन आदित्य, आप से नरेंद्र झा, बुंदेलखंड क्रांति दल से रामकुमार अंकशास्त्री, लोक जन शक्ति पार्टी से रामजी श्रीवास्तव, स्वतंत्र जनता राम पार्टी से चित्रलेखा, शिवसेना से किरण देवी, परिवर्तन समाज पार्टी से हरिशंकर जिजोरिया ने नामांकन करके मैदान में उतर गए है। जबकि निर्दली उम्मीदवारों में जगदेव, संतोष ,मुन्नालाल, हमीदखां, नीरजा , राजेंद्र, रामकिशन , पवन कुमार यादव, सुनील, उदय कुमार गुप्ता ने मैदान में है। यहीं हाल 60 वार्डो के 480 प्रत्याशी का रहा है।
रि. उमाशंकर