मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में एक महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी संगीता पत्नी ताराचन्द्र निवासी दतिया से उरई शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वह थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में पहुंचे तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिससे पीछे बैठी उनकी पत्नी संगीता वर्मा बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घायल महिला का इलाज किया गया।