पुलिस को मिलेर्गी सर्दी के लिए गर्म जैकेट – रि. उमाशांकर
झांसी। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सर्दी
से निपटने के लिए गर्म जैकेट की के निर्देश जारी किए है।
मालूम हो कि सर्दी का मौसम अब जोर पकडने लगा है। लोग सर्दी के मौसम में अपने घरों
में रजााई गद्दों में दुबक जाते है। इसी सर्दी का लाभ उठाकर चोर बदमाश चोरी और
लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे देते है। ऐसे में चोरियों की घटनाओं में तो वृद्वि भी होने
लगी है। इनमें कई मामले तो पुलिस दर्ज कर लेती है कई मामलों में पुलिस पीडित पक्ष को
टकरा कर थका देती है जिससे वह थाने आना बंद कर देता है। ऐसी अपराधिक घटनाओं
को अंकुश लगाना पुुलिस को कर्तव्य है जिसके लिए पुलिस रातदिन गश्त आदि करके क्षेत्र
पर नजर रखती है। पुलिस को अब सर्दी के मौसम में और अधिक सक्रिय होकर अपनी
ड्यूटी देनी होगी। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजीपी कार्यालय से पुलिस
कर्मियों ककी संख्या का पता करते हुए सर्दी के लिए गर्म जैकेट उपलब्ध कराने की तैयारी
कर ली है। जल्द ही पुलिस विभाग को जिलों के पुलिस कर्मियों को गर्म जैकेट उपलब्ध हो
सकेगी।
रि. उमाशांकर