झांसी। भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी राम तीर्थ सिंघल ने आज सीपरी
बाजार क्षेत्र में पहंुच कर जनसंपर्क किया और आम जनमानस से बोट मांगे। उन्होंने कहा है
कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ ने जो जनता के लिए
कार्य किए है। उससे जनता अधिक से अधिक लाभांवित हुई है। आज हमारा देश आर्थिक
रूप से अन्य देशों की तुलना में बढ गया है। भ्रष्टाचाारियों पर लगाम लग रहा है। कोई भी
अधिकारी किसी काम को स्वार्थ और लालच के कारण लम्बित करने की हिम्मत नहीं कर पा
रहा है। व्यापारी वर्ग को केवल जीएसटी को छोडकर अन्य टैक्सों से मुुक्ति मिली है।
नगर की बात करें तो वह नगर निगम में मेयर बने तो यहां के निगम क्षेत्र में आने वाली
सभी सडके बन जाएगी।। कूडा कचरा फेंकने की उचित व्यवस्था की जाएंगी ताकि किसी
प्रकार से कोई गंदगी न फैले और लोगों को संक्रामक राोगों से बचाया जा सके। उन्होंने
कहा है कि हाउस टैक्स आदि के लिए भी लोगों को परेशान न होना पडेगा । उन्होंने कहा
है कि नगर निगम मेयर के लिए पार्टी ने जो जिम्मेदादी दी है जनता के बीच अच्छे कार्य
करके वह सफल होगे। जनता का साथ मिला तो निश्चत ही उनकी जीत होगी और उनको
इसका लाभ मिलेगा।