एरच/झाँसी – बुंदेलखंड के झांसी जनपद में खनन माफिया बेखौफ होकर खुलेआम अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं में हड़कम्प। आपको बता दें एरच थानाध्यक्ष बीएल यादव ने जब से चार्ज संभाला है, बचा हुआ है क्योंकि वह आए दिन अवैध बालू से भरे ट्रक पकड़ रहे हैं और उन पर खनिज अधिनियम व विना प्रपत्र के वाहन चलाने के आरोप में मामले धड़ाधड़ दर्ज किए जा रहे हैं। बीती रात्रि उन्होंने संयुक्त टीम के साथ मिलकर छापा मारा जिसमें खनिज टीम अशोक कुशवाहा व एरच थानाध्यक्ष बीएल यादव सब इंस्पेक्टर राकेश बाजपेई व अजय सिंह ने गोरा रोड के पास अवैध बालू से भरे ट्रक को पकड़ लिया पकड़ कर खनिज टीम जाॅच कर रहीं हैं। पूरे मामले पर थानाध्यक्ष बीएल यादव ने बताया कि अवैध खनन, बिना प्रपत्र कोई ट्रक अवैध बालू के पकड़ा जाता है तो ट्रक चालक के साथ-साथ वाहन स्वामी पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।