मोंठ/झाँसी – वाह रे योगी सरकार में पुलिस ऐसे करती है अवैध वसूली। आपकों याद दिला दें कि दो दिन पहले सेमरी हाइबे से एक ट्रक चालक को बुलैरो में टक्कर मारने के आरोप में पुलिस पकड़कर थाने लाई थी। लेकिन एक खास बात आपको और बता दे कि जिस बुलैरो में टक्कर मारने की बात कहीं जा रही थी उस बुलैरो ही ट्रक से टकराई थी। जो बुलैरो खुद रफूचक्कर हो गई। लेकिन पुलिस ट्रक चालक को पकड़ कर थाने ले आई। पहले पुलिस ने दो दिन तक थाने में चालक को बैठाये रखा जब चालक ने उसे पकड़े जाने का कारण पूछता तो उसे गालियां दी जाती ट्रक चालक अमित कुमार ने बताया कि दो दिन तक थाने में बिठाए रखने के बाद उससे आज सुबह रूपये की माॅग की गई। ट्रक चालक ने थक हारकर जब वह परेशान हो गया तो वह पैसे देने को तैयार हो गया तो उससे दस हजार रुपये की मांग की गई। तो ड्राइवर ने कहा मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। ट्रक ड्राइवर ने पूरे रूपये एकत्रित करके कहा कि उसके पास मात्र 5800 है तो पुलिस ने उससे रुपए लेकर ट्रक चालक को जाने दिया। ट्रक चालक ने कहा कि उसने थक हारकर रुपए देकर पुलिस से अपनी जान बचाई। क्षेत्र से पल-पल की खबर जानने के लिए पढ़ते रहिए झाँसी दर्शन से धीरेन्द्र रायकवार की रिपोर्ट