झाँसी | उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2017 के तृतीय चरण के नामांकन के अंतिम दौर में आज भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल नामांकन करने पहुंचे | सिंघल अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ तथा पदाधिकारियों सहित सैकड़ों समर्थकों सहित मुक्ताकाशी मंच से नामांकन जुलूस के साथ समस्त जनता का आर्शीवाद लेते हुए बीकेडी कॉलेज पहुंचे | जहाँ उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया | इस दौरान उन्होंने बताया की वह मेयर पद पर अगर विजयी होते हैं तो तो वह पीएम मोदी के लक्ष्य विकास-विकास-विकास पर चलकर उनके सपनों को पूरा करेंगे | उन्होंने बताया की झाँसी का बस स्टैंड अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के रूप में परिवर्तित किया जाएगा |
रिपोर्ट-=आयुष साहू