राष्ट्रगीत,राष्ट्रपति,डीएम और एसएसपी का भी नहीं ज्ञान इन्हें……रि. उमाशंकर
झांसी। न जिलाधिकारी का नाम जानते और एसएसपी के नाम का ज्ञान, राष्ट्रगान और गीत को सुना है लेकिन सुना भी नहीं सके हमारे नगर निकाय चुनाव 2017 का नामांकन करने आए प्रत्याशी, जिससे वह पत्रकारों के कैमरों से मूंह छिपाकर भाग खडे हुए।
मालूम हो कि नगर निकाय चुनाव 2017 के नामांकन का आज अंतिम दिन था। अपने नगर के नागरिकों की सेवा का बीडा उठाकर सेवा भाव का जज्बा लेकर चुनाव मैदान में नामांकन करने आए मेयर और सभासद पद के उम्मीदवारों को प्रतिबंधित क्षेत्र बीकेडी में प्रवेश करते ही उनका सामना पत्रकारों और उनके कैमरों से हो गया। पत्रकारों ने हर आने वाले उम्मीदवारों से उनकी व्यवहारिक जानकारी और ज्ञान के बारे जानकारी की तो उत्तर देने में फुस्स हो गए। पत्रकारों ने जब सभासद प्रत्याशियों से पूछा कि वह झांसी के जिलाधिकारी का नाम जानते है तो एक प्रत्याशी ने गलत उत्तर देते हुए बताया कि जे.के. शुक्ला है।
वहीं कुछ से एसएसपी का नाम पूंछा तो उसका भी उत्तर नहीं दे पाए सवाल छोडकर भागने लगे। वहीं बंदेमारतम गीत को सुनाने के लिए कहा तो प्रत्याशियों की घिधगी बन गई। इसी प्रकार जब पूछा कि योगी आदित्य नाथ कौन तो उन्होंने सासंद होना बताया। जब पूछा गया कि देश का राष्ट्रपति कौन है उनके चेहरे से हवाईयां उडने लगी। इस तरह हमारे चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों की हालात ऐसी है जिनको जनता चुनकर उनसे अधिकारियों से निष्पक्ष कार्य कराने की उम्मीद लगाए बैठी है।
neeraj sahu