• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वार्ड नं.52 में सपा मेयर प्रत्याशी तथा पार्षद प्रत्याशी को जिताने के लिए हुआ मंथन:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | हर हाल में अपने प्रत्याशी को,अपने दोस्त को,अपने बेटे को,अपने भाई को जिताना है | अब कुछ इसी प्रकार का मंथन समस्त पार्टियों,कई मोहल्लों-गलियों सहित घरों-घरों में किया जा रहा है |
कुछ इसी प्रकार का मंथन आज मुकरयाना मोहल्ले में किया गया | मकरानी समाज द्वारा आज वार्ड नं. 52 से पार्षद प्रत्याशी अनीस अहमद तथा सपा मेयर प्रत्याशी राहुल सक्सेना को विजयी बनाने के लिए गहन चर्चा की गयी | इस दौरान समस्त मोहल्लेवासी उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed