कई प्रत्याशियों को नगर निगम के कार्यो तक का ज्ञान नहीं है
कई प्रत्याशियों को नगर निगम के कार्यो तक का ज्ञान नहीं है । अब हर पार्टी और गैर पार्टी के लोगों ने समाज सेवा करने का बीडा उठा लिया है । जनता की समस्या सुनने और हल करने का तो ऐसे वादा कर रहे है जैसे जीतने के बाद वह सीधे सरकार में आकर लोगों की हर समस्याओं का समाधान कर देगे । नगर निकाय चुनाव में खास तौर पर सभासद पद के अधिकांश उम्मीदवार तो ऐसे है जिन्हें यह तक नहीं पता है कि वह चुनाव जीतने के बाद क्या करेंगे और क्या उनके अधिकार क्षेत्र में होगा । अधिकांश सभासद पद के उम्मीदवार जानकारी के आभाव में ऐसे भी जबाब जनता के बीच दे देते है जिनको वह करने का अधिकार क्षेत्र भी नहीं रखते है । नगर निगम सभासद को जो अधिकांश होगा वह अपनी बात को सरकार से मांग कर सकता है वहीं मांग एक आम आदमी भी कर सकता है । ऐसे में नगर निगम क्षेत्र में होने वाले कार्यों के विषय में कई सभासद प्रत्याशियों को कोई जानकारी नहीं है । बस वह चुनाव मैदान में उतर कब कर जनता की सेवा करने का जज्बा लिए है । 10 नवम्बर तक निकाय चुनाव के लिए होने वाले नामांकन में अब सभी वार्डों से उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए है ।