• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

60 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों ने जोश उत्साह से किया नामांकन- रि. उमाशंकर

 

60 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों ने जोश उत्साह से किया नामांकन- रि. उमाशंकर

झांसी। नगर निकाय निर्वाचन 2017 पर फतेह पाने के लिए सभासदों प्रत्याशियों के लिए विभिन्न वार्डों से उम्मीदवारों ने जोश और उत्साह के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है।  वार्ड एक से चन्ना, कविता, वार्ड 2 तालपुरा कालीमाई कछियाना क्षेत्र के आम आदमी पार्टी से उमा देवी, सपा से रिंकी वर्मा,वार्ड 3 से संजना देवी, उमा देवी, वार्ड 4 से लता, वार्ड 52 से अनीश,वार्ड 36 रामजानकी, वार्ड सुभाष यादव, वार्ड 11 दीपक, वार्ड 12 महेश, नीरज, वार्ड 10 अशोक, वार्ड 42 से प्रदीप, वार्ड 38 से हरसद, वार्ड 37 शिवम, वार्ड 39 रानी, वार्ड 29 बंदना, आमिर, अनिल, आनंद आदि उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पहंुच कर नामांकन कर दिया है। वार्डों के नामांकन के लिए आज सुबह से उम्मीदवारों ने अपने समर्थन के लिए लोगों को एकत्र किया और तय स्थान पर पहंुच कर जुलूस के रूप में नामांकन दाखिल करने बीकेडी कालेज झांसी पर पहंुचे। चुनाव नामांकन में पर्चा दाखिल करने में उन्होंने अपनी पूर्ण औपचारिकताएं पूर्ण की उसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाडों के साथ प्रचार प्रसार करते हुए वापस गए। इस दौरान सभासद प्रत्याशियों नेअपने प्रस्तावों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल कर दिया है।
रि. उमाशंकर

Jhansidarshan.in

You missed