• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रिवाल्वर लगा कर युवक को बाइक सहित उठा ले गए:रिपोर्ट-=आयुष

रिवाल्वर लगा कर युवक को बाइक सहित उठा ले गए:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी । थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी ओरछा गेट अंदर शकील मोहम्मद के पुत्र सलमान खान 25 वर्षीय को शाम को ट्यूशन पढ़ाकर घर लौटते समय सफेद कलर की इंनोवा गाड़ी जिस पर दिल्ली का नम्बर अंकित था । उसमें सवार 3 व्यक्ति उतरे और सलमान का नाम पूछकर उसकी शर्ट की कॉलर पकड़ कर अंदर धकेल कर बैठाया लिया। और उनमे से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल स्टार्ट कर इंनोवा के पीछे पीछे चल दिया। प्रथम दृष्टया चश्मदीदों के अनुसार सभी व्यक्ति कमर में रिवाल्वर लगाए हुए थे। देखने से सादा वर्दी में सिपाही लग रहे थे। इनोवा सवारों के पास इंसास गन भी देखी गयी है । सैयर गेट पर युवक के अपहरण पर् लोगो की जुबान पर एक चर्चा थी। कि लडके का अपहरण तो नही हुआ कोई और बात हो सकती है। युवक सलमान के घर मीडिया ने बात की तो घर वालों ने किसी रंजिश से मना किया है । पुलिस से जानकारी चाही तो अनभिज्ञता जताई।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in