मेयर पद के उम्मीदवारों की अब पहंुची 10, आज किया 7 ने नामांकन- रि. उमाशंकर…..
झांसी। नगर निकाय चुनाव 2017 के तहत झांसी नगर निगम मेयर पद पर आज 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस प्रकार अब तक प्रत्याशियों की संख्या 10 तक पहंुच चुकी है। इसी उत्साह के साथ नगर निगम के 60 वार्डाें में प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डों से पार्टी व निर्दली उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है ।
बहुजन समाज पार्टी से घोषित प्रत्याशी ब्रजेंद्र व्यास उर्फ डमडम महाराज, बीजेपी से रामतीर्थ सिंघल, बुंदेलखंड क्रांति दल से रामकुमार, लोक जनशक्ति पार्टी से रामजी श्रीवास्तव, एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र झां ने तो आज विशाल जुलूस के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है। अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इससे पूर्व कल 3 प्रत्याशी मेयर पद के लिए पूर्व से नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है। इस तरह नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या अब तक 10 तक पहंुच चुकी है ।
हालांकि 9 नवम्बर को राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी फिर से अपना नामांकन अपार भीड के साथ अपनी घोषणा के अनुसार करेंगे ।
नगर निगम झांसी में मेयर पद के लिए आज विभिन्न राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन का एक सेट दाखिल कर दिया है। इस प्रकार उम्मीदवारों की संख्या कुल दस तक पहंुच चुकी है । मेयर पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान अपने समर्थकों को बडी संख्या में जुलूस के साथ नामांकन दाखिल करने पहंुचे। पुलिस बल ने उनके समथकों को बाहर ही खडा रहने दिया और और मात्र प्रत्याशी और उसके प्रस्तावों को ही प्रतिबंधित परिसर में जाने की अनुमति दी गई ।
रि. उमाशंकर
neeraj sahu 8052202032