मोंठ/झाँसी- समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुरूद्ध कुमार उर्फ बड़े राजा ने ध्वार की माता के दर्शन कर आशिर्वाद लिया। आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी अनुरूद्ध कुमार उर्फ बड़े राजा ने अपने सहयोगियों के साथ जाकर ध्वार की माता मंदिर पर प्रसाद वितरित किया। उसके बाद उन्होंने मस्त जी से आशीर्वाद लिया। माता के दर्शन कर आशीर्वाद साथ में उनके साथ सुरेश नन्ना महाराज, लालजी कुशवाहा डॉ नरेंद्र नीरज कोमल परिहार वजीर खान आदि मौजूद रहें।