• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सीए कपिल रेजा ने थामा कांग्रेस का दामन,बसपा के वरिष्ठ नेताओं पर फिर लगा 50 लाख मांगने का आरोप:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | नगर निकाय चुनाव 2017 में मेयर पद की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों को टिकट न मिलने के कारण अन्य दलों में पलायन होना उनकी नाराजगी को जाहिर करती है | और लगातार यह प्रक्रिया जारी है |
आज एक स्थानीय होटल में झांसी के चार्टर्ड अकाउंटेंट कपिल रेजा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ कांग्रेस का दामन थामा | पूर्व मंत्री प्रदीप जैन,कांग्रेस नगर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन,नितिन अग्रवाल ने कपिल रेजा का माला पहना कर स्वागत किया |
पत्रकारों के जवाब में कपिल रेजा ने बताया कि जब मैंने बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन किया हुआ था उस समय उसकी स्थिति बड़ी ही गंभीर थी मैंने पार्टी में जी जान से मेहनत की और पार्टी के लोगों ने मुझे आश्वासन दिया की मेयर का चुनाव लड़ाया जाएगा | झाँसी मेयर की सीट अनारक्षित होने पर पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने मुझसे भारी भरकम पचास लाख रूपए की मांग जिसे में पूरी नहीं कर पाया | जिस पर वरिष्ठ नेताओं ने मेरा टिकट काटते हुए डमडम महाराज को थमा दिया |
जब इस प्रकरण पर बसपा महानगर अध्यक्ष आनंद साहू से बात की गयी तो उन्होंने बताया की पार्टी में टिकट अत्यन्त विचार विमर्श के बाद ही दिया जाता है | अधिकतर पार्टी तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर इस प्रकार के आरोप लगते रहते हैं |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in