मोंठ/झाँसी – पूर्ति निरीक्षक सलीम अहमद व एरच पुलिस द्वारा ग्राम खड़ैनी में छापा मारा। जिसमें जिसमें ग्राम खड़ैनी निवासी राशन विक्रेता मुहर सिंह की राशन की दुकान पर पूर्ति निरीक्षक व पुलिस ने मिलकर छापा मारा। जिसमें 148 अवैध गेहूं की बोरी कालाबाजारी करने के लिए रखे हुए था। बताया जा रहा है कि पूर्ति निरीक्षक सलीम अहमद ने एरच पुलिस को सूचना दी कि ग्राम खड़ैनी में राशन विक्रेता की दुकान में अवैध गेहूं कालाबाजारी करने के लिए रखे हुए है जिसकी सूचना मिलते ही एरच थाना प्रभारी बीएल यादव सब इंस्पेक्टर राकेश बाजपेई सहित अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कालाबाजारी करने के लिए रखे अवैध 148 गेहूं की बोरी को जप्त कर लिया। राशन विक्रेता खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
