मोंठ/झाॅसी – नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में आज चौथे दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 आवेदन व सदस्य पद के लिए 38 आवेदनों की बिक्री हुई है, जिसमें समथर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 12 आवेदन व सदस्य पद के लिए 14 आवेदन की बिक्री हुई है, चिरगांव नगरपालिका से अध्यक्ष पद के लिए 2 व सदस्य पद के लिए 13 आवेदनों की बिक्री हुई है, वही मोंठ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 4 आवेदन व सदस्य पद के लिए 11 आवेदनों की बिक्री हुई है। वही समथर नगर पालिका से 4 आवेदन जमा किए गए जिनमें रामगोपाल आनंद स्वरूप अब्दुल शमीम उमेश कृष्ण व सदस्य पद के लिए 1 से 5 तक के वार्डो में 5, 21 से 25 तक के वार्डों में 3 आवेदन जमा किए गए। वहीं चिरगांव नगर पालिका से 21 से 25 तक के वार्डों में 2, 11 से 15 में 2, 6 से 10 में 3, 1 से 5 के वार्डों में 3 आवेदन जमा किए गए। वहीं मोंठ नगर पंचायत से सदस्यों के 7 आवेदन जमा किए गए।