- मोंठ/झाँसी – नगर निकाय चुनाव में आचार संहिता का पालन कराने के लिये पुलिस ने नगर में चार पहिया वाहनों की चैकिंग की गई। जिसमें कोतवाल मुकेश वर्मा ने कस्बा के डाकखाने तिराहे के पास वाहनो की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान एक स्कार्पियो कार में काली फिल्म लगी हुयी थी। जिसकों पुलिस ने कार से काली फिल्म निकलवाई और कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। कोतवाल ने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए काली फिल्म, हूटर, बिना नम्बर की गाड़ी की सघन चैकिंग की जायेगी होगी। वाहनों के अलावा दो पहिया वाहनों को भी चेक किया गया।
आचार संहिता को देखते हुए पुलिस ने की चार पहिया व दुपहिया वाहनों की चेकिंग, काली फिल्म,हूटर,बिना नम्बर प्लेट वालों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार
