• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी,एकतरफा प्यार चढ़ा परवान,पहले लड़की पर फिर खुद गोली से उड़ाया,लड़की की मौत:रिपोर्ट-=आयुष साहू

एकतरफा प्यार चढ़ा परवान,पहले लड़की पर फिर खुद गोली से उड़ाया,लड़की की मौत:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झांसी । कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट पर आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे अचानक गोली चल जाने से सनसनी फैल गयी।
पंचवटी कॉलोनी निवासी युवक रोहित कुशवाहा ने उन्नाव गेट पुलिस चौकी के नजदीक रहने वाली युवती सुनंदा के घर जाकर उसे गोली मार कर उसकी हत्या कर दी फिर खुद को गोली मार कर हत्या कर ली ।
घटना का कारण युवक द्वारा युवती से एक तरफा प्यार करना बताया जा रहा है।
युवती ने उसके प्यार का इजहार नही किया तो युवक ने इस घटना को अंजाम दे दिया ।
सूचना पकर मौक़े पर एसपी सिटी देवेश पांडे, सीओ बीके तिवारी, कोतवाल एपी सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुच गया
घटना स्थल से एक 315 बोर का तमंचा ओर एक माउजर बरामद कर कार्रवाही शुरू कर दी ।

Jhansidarshan.in