बसपा से पूर्व विधायक डमडम महाराज मेयर पद पर घोषित होते ही चिंता में है सभी राजनैतिक दल,बसपा सभासदों की सूची होगी शीघ्र जारी- रि. उमाशंकर
झांसी। नगर निकाय चुनाव 2017 पर बहुजन समाज पार्टी ने मेयर पद पर दमदम दार प्रत्याशी उतार कर सभी दलों के लिए विकट संकट खडा कर दिया है। अब अन्य दलों के सामने ऐसे प्रत्याशी का सामाना करने के लिए अपने प्रत्याशी घोषित करना मुश्किल हो रहा है। इसका कारण है कि सभी दलों में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में देरी हो रही है।
बसपा के महानगर अध्यक्ष आनंद साहू ने कहा है कि निकाय चुनाव झांसी के मेयर पद के लिए बसपा ने पूर्व गरौठा विधायक डमडम व्यास महाराज को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इससे बसपाईयों के हौसले बढ गए और वह जी जान से जीत हासिल करने में जी जान से लग गए है।
वहीं भाजपा, कांग्रेस में तो अभी तक उम्मीदवारों की सूची न जारी होने का एक ही कारण है कि वह बसपा के प्रत्याशी को टक्कर देने की क्षमता रखने वाला प्रत्याशी नहीं देख पा रहे है। वहीं सपा ने भी बडी देर बाद अपने प्रत्याशियों की सूची कल ही जारी की है। ऐसे में स्पष्ट है कि बसपा के प्रत्याशियों हर रूप से सीट निकालने के लिए सक्षम है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा व अन्य दलों के सभासद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद बसपा के सभासदों की लिस्ट जारी हो जाएगी जिसमें 60 वार्डों के उम्मीदवारों को को घ् ाोषित किया जाएगा।
रि. उमाशंकर