• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नामांकन की तिथि घोषित होते ही प्रत्याशियों के दिलों की धडकने बढी – रि.उमाशंकर

 

नामांकन की तिथि घोषित होते ही प्रत्याशियों के दिलों की धडकने बढी – रि.उमाशंकर
झांसी। नगर निकाय चुनाव का नामांकन तिथि घोषित होते ही प्रत्याशियों के दिलों की धडकने तेज धडकने लगी है। अब नामांकन के लिए बडी संख्या में अपने समर्थकों को एकत्र करने के लिए महौल बनाना शुरू हो गया है। घर-घर लोगों के घरों पर हाथ जोड कर निवेदन किया जाना शुरू हो गया है।
नगर निकाय चुनाव 2017 के नामांकन की तिथि घोषित होते ही प्रत्याशियों के दिलों की धडकने बढने लगी है। हर रोज उनके घरों पर समर्थकों का जमावडा लगना आरंभ हो गया है। सभी प्रत्याशियों को इस समय तो यह चिंता है कि नामांकन के दिन उनको अपने विरोधी उम्मीदवार को अपने अधिक से अधिक समर्थकों को जुलूस के रूप में लाकर अपनी ताकत का एहसान कराना है। इसको लेकर मेयर पद पर बसपा ने ब्रजेंद्र व्यास उर्फ डमडम महाराज पूर्व गरौठा विधायक और समाजवादी पार्टी से राहुल सक्सेना तो पूर्ण रूप से घोषित हो चुके है। वह अपनी तैयारी सीट पर जीत पाने के लिए जी जान से जुट गए है। वहीं कांग्रेस से अभी तक औपचारिक रूप से किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। वहीं भाजपा से भी मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो सकी है।
इस प्रकार जिन प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है वह तन मन धन से सीट पाने के लिए जुट चुके है लेकिन जिन पार्टियों में घोषणा नहीं हुई उसके प्रत्याशी संशय में बने है।
रि. उमाशंकर

Jhansidarshan.in