• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चोरों ने अब एक ओर मोटरसाइकिल चोरी की – रि. उमाशंकर

 

चोरों ने अब एक ओर मोटरसाइकिल चोरी की – रि. उमाशंकर
झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग आफिस के पास से एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली जिससे पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेघराम पुत्र गोविंद दास कोरी निवासी चमरौआ बबीना ने अपनी मोटरसाइकिल को पीडब्लू डी आफिस के पास अपनी गाडी यूपी 93यू 2866 को खडी कर दिया। वह गाडी खडी करके अपने कार्य से आफिस के अंदर चला गया तभी अज्ञात चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। जब उसने गाडी को देखा तो वहां से गायब थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मालूम हो कि शहर में चोरियांे की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। चोर पूरी तरह सक्रिय है और पुलिस निक्रिय है। इससे शहर वासियों के लोगों का चिंता का विषय बना हुआ है कि आय दिन होने वाली चोरियों से कभी भी आम आदमी शिकार हो सकता है। पुलिस ऐसे गिरोह का फदाफार्श करने के बजाए अवैध बसूली में मस्त रहती है।
रि. उमाशंकर

 

 

Jhansidarshan.in