नामांकन स्थल बना पुलिस सुरक्षा से मजबूत, समर्थकों को रोका कई मीटर दूर, कल से शुरू होगा नगर निकाय नामांकन – रि. उमाशंकर
झांसी। नगर निकाय चुनाव 2017 का नामांकन आज से शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर बीकेडी के अंदर पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर दिए गए है। अंडर ट्रेनी पुलिस अधिकारी संग्राम सिंह ने बताया है कि कल से नामांकन दाखिल होने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त नामांकन पत्रों को बुंदेलखंड डिग्री कालेज के अंदर दाखल करने के लिए व्यवस्था की गई ताकि किसी प्रकार की व्यवस्था न बिगडे और उम्मीदवारों के समर्थकों को अनावश्यक भीड के साथ नामांकन स्थल पर पहंुचने से रोकने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसको देखते हुए पुलिस को चोरों से नामांकन स्थल को सुरक्षित करने की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सभी वार्डों के सभासदों के नामांकन के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। मेयर के लिए अलग से व्यवस्था की गई ताकि समयावधि के अंदर नामांकन पत्र दाखिल किया जा सके।
मालूम हो कि इस बार का नगर निकाय चुनाव बसपा के चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी उतारने से और भी रोचक हो चुका है। प्रत्याशियों के साथ साथ नगर की जनता में भी जोश और उत्साह देखा जा रहा है। खास तौर पर प्रदेश का निजाम बदलने से अब हर वर्ग का व्यक्ति अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग करके निकाय चुनाव में रूचि ले रहा है। इस कारण प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की संख्या में बढोत्तरी होने की संभावना है। इसको दे खते हुए जिला प्रशासन ने अभी से समुचित प्रबंध कर लिए है।
रि. उमाशंकर