टीकमगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल की आज दिनांक 14 अक्टूबर को भाजपा नगर मण्डल की बैठक श्री कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वप्रथम भारत माता पं. दीनदयाल जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं नगर मण्डल प्रभारी श्री नीरज तिवारी जी उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्री मुन्नालाल साहू ने की । इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुये श्री मुन्नालाल साहू ने कहा कि हमारे बूथ का सिपाही ही भाजपा की रीढ़ है । हमें प्रत्येक बूथ पर दस लोगों की एक टीम बनाना है । जो बूथ पर कार्य करेगी । वहीं श्री नीरज तिवारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर हमें टॉल फ्री नम्बर 18002661001 पर मिस कॉल करके भाजपा की सदस्यता बूथ स्तर पर करवानी है एवं वहीं प्रत्येक बूथ पर अलग से एन्ड्राइड मोबाइल से जुड़े लोगों की सूची बनाना है तथा बूथ स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजनों से समपर्क करके पार्टी का कार्य करना है । इस अवसर पर बूथों के प्रभारी श्री प्रत्येन्द्र सिंघई, आशुतोष भट्ट, प्रफुल्ल द्विवेदी, सौरभ कठैल, जीतू सेन, रोहित खटीक, सलिल होण्डा, नूर अंसारी सहित बूथों के प्रभारी शामिल हुई । अंत में आभार नगर महामंत्री शिवचरण उटमालिया ने किया ।