• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नगर निकाय चुनाव के लिए मोंठ के बसपा से ऐ हो सकते हैं उम्मीदवार : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी। एक तरफ जहां नगर निकाय चुनाव की काउंट डाउन शुरू हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों द्वारा अपने उम्मीदवार के नाम घोषित न किए जाने से उनमें उहापोह की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ यहां के लोग भी कयास लगाते नजर आ रहे हैं। झांसी जनपद की मोंठ सीट भी इससे अलग नहीं है। यदि बहुजन समाजवादी पार्टी के सूत्रों पर विश्वास करें तो यहां से चेयरमैन पद के लिए दर्जनभर से अधिक लोगों ने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है, लेकिन अब तक पार्टी द्वारा कोई फाइनल डिसीजन न आने से उनमे उहापोह की स्थिति बनी हुई है । जबकि यहां के स्थानीय लोग भी बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित किए जाने वाले उम्मीदवार के नाम का इंतजार कर रहे हैं। बसपा के उम्मीदवार को लेकर नगर में बड़ी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि कुछ नाम जरूर ऊपर भेजे गए हैं।

इन लोगों ने किया बीएसपी से आवेदन-
यदि सूत्र पर विश्वास करें तो
बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर नगर पंचायत मोंठ सेे देवेंद्र गुंसाईं, मृत्युंजय वर्मा,महेेेद्र सिंह गौतम,  कुलकुल मिर्जा ( मिर्जा ताहिर वेग) सतीश बादल समेत और भी कई लोगों ने आवेदन किए थे. इनमें से यहां के स्थानीय पैनल द्वारा चिन्हित करके आवेदकों का नाम ऊपर भेजे है। अब इन नामों में से किसी एक नाम को पार्टी नेतृत्व नगर पंचायत मोंठ के चेयरमैन पद के उम्मीदवार के लिए घोषित करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि दो नवंबर तक बहुजन समाजवादी पार्टी की तरफ से फाइनल डिसीजन ले लिया जाएगा।

 

बासपा इनमें से बना सकती है चैयरमेन उम्मीदवार–
वही स्थानीय चर्चाओं की माने तो बसपा से
देवेन्द्र गुंसाई, कुलकुल मिर्जा (मिर्जा ताहिर वेग) महेन्द्र सिंह गौतम, सतीश बादल नगर पंचायत मोंठ से चेयरमैन पद के उम्मीदवार के लिए किसी एक में से किसी एक को बासपा चिन्हित कर सकती है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इन चार उम्मीदवारों की चर्चाएं भी नगर में जोर शोर से चल रही हैं ,और पार्टी में लगातार सक्रियता भी बनी रही है। यह उम्मीदवार यहां के प्रवल उम्मीदवारों की गिनती में आते हैं। ऐसे में हो सकता है कि बहुजन समाजवादी पार्टी इन ही तीनों में से किसी एक का नाम घोषित कर दे।
 
बृहामण जाति पर भी लगा सकती है दाव—
तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नगर पंचायत मोंठ से बहुजन समाजवादी पार्टी जातिगत समीकरण को देखते हुए बृहामण जाति के उम्मीदवारों पर भी अपनी मुहर लगा सकती है। ऐसे में देवेन्द्र गुंसाई और सतीश बादल के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि यह तो पार्टी द्वारा घोषित किए जाने के बाद ही मालूम होगा। लेकिन चर्चाएं कुछ ऐसी ही चल रही हैं। 
 
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in