• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

छड़ (अलम) निकाली गई, :

मोंठ झाँसी –  मोहर्रम की आठवीं तारीख को छड़ (अलम) निकाली गयी। सायंकाल करीब साढ़े छह बजे कस्बा के मुहल्ला वेदनगर में मुंशी बाबा के आवास से छड़ निकली, जिसको थाना परिसर के सामने रखी। जहां पर सभी लोग एकत्र हुये और थाना परिसर में छड़ उठाई गई जहाँ किसी ने सिर पर तो किसी नेे एक हाथ सेे ही छड़ को उठाया नगर  के मुहल्ला वेदनगर,बस स्टैण्ड, रावतयाना मुहल्ला, लालनपुरा
मातनपुरा, अखाड़ापुरा, बड़ापुरा, शाहपुर होती हुयी वापिस मुंशी बाबा के आवास पर पहुंची जहाँ छड़ में महिलाओं ने कपड़े बांधकर मन्नत मांगी। मुंशी बाबा ने बताया कि मान्यता है कि ताजियां निकलने के एक दिन पहले पवित्र छड़ को निकाला जाता है। छड़ के साथ नबाव खां, ईदरीश बाबा पत्रकार, पप्पू, राजू खां, मुस्ताक आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
 रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार
Jhansidarshan.in