• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

त्यौहार, रामनवमी के पावन पर्व पर पुलिस की वाहन चेकिंग से आमजन परेशान:नीरज साहू

त्यौहार, रामनवमी के पावन पर्व पर पुलिस की वाहन चेकिंग से आमजन परेशान:नीरज साहू
झांसी । पुलिस विभाग ने आज लोगों को त्यौहार भी ठीक से नहीं मनाने दिया और वाहन चेकिंग शुरू कर दी जिससे लोगों को परेशानियां का सामना करना पडा । हालांकि पुलिस ने पर्व को देखते हुए कुछ समय बाद बंद कर दी है ।
रामनवमी का पर्व हिन्दूओं को पावन पर्व है । इस दिन मां दुर्गा की नौ दिन उपासना के के बाद ज्वारे निकाले जाते है। जगह -जगह भण्डारे आदि का आयोजन भक्तों द्वारा किया जा रहा है जिससे लोगों पूरा शहर भक्तिमय हो गया है । इसी उत्साह में लोग अपने परिवार की महिलाओं बच्चों को मां दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन कराने और भण्डारे आदि का प्रसाद दिलाने व ज्वारे आदि के दिखाने के वाहनों से खुशी और उत्साह के निकले। लेकिन चैराहे पर खाकी बर्दी द्वारा वाहन चेकिंग के रोकने और लोगों के गिडगिडाने से काफी परेशानी देखी गई ।
पुलिस को वाहन चेकिंग में वाहन चोर गिरोह के सदस्य तो मिलते नहीं है लेकिन आम जनता जो अपने घर से ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, हेलमेट आदि लेकर नहीं चली उसको परेशानी झेलनी पडती है। पुलिस अधिकारियों को ऐसे अवसरों पर पुलिस से नरम रवैया अपनाने के निर्देश दिए जाने चाहिए ।

Jhansidarshan.in

You missed