• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी तालपुरा में महाआरती हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी,आनंद साहू पार्षद,अध्यक्ष रहे मौजूद:मो.इरशाद मंसूरी

झांसी तालपुरा में महाआरती हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी आनंद साहू पार्षद,अध्यक्ष रहे मौजूद:मो.इरशाद मंसूरी

झांसी l बुंदेलखंड मैं नवदुर्गा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है l झांसी में लगभग जगह-जगह गांव-गांव पर सम्मिलित 500 के आस-पास मां दुर्गा की मूर्तियां प्रतिष्ठित की जाती हैं l भक्त दिन-रात मां दुर्गा की सेवा में लगे रहते हैं l सारा शहर भक्तिमय हो जाता है l इसी क्रम में तालपुरा बस स्टैंड के पास रविदास मोहल्ले में अष्टमी के दिन महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महा आरती में भाग लिया वहां के क्षेत्रीय पार्षद आनंद साहू वर्तमान बहुजन समाज पार्टी महानगर अध्यक्ष अपने कमेटी के साथ व्यवस्था संभालते नजर आए एवं महा आरती में सम्मिलित हुए और सभी की भलाई सुख-शांति के लिए मां से आशीर्वाद मांगा l इस बार भक्तों की भीड़ में महिलाएं पुरुष छोटे-छोटे बच्चे सम्मिलित रहे एवं अनेक भक्ति संबंधित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम किए गए l

Jhansidarshan.in