बुंदेलखंड ! अब किसान ने बाल मुंडवाकर कराया श्राद्ध,भोज:महिलाएं बाल मुंडवा कर विरोध प्रदर्शन करेंगी:मो.इरशाद मंसूरी
झाँसी । बुंदेलखंड के किसानों ने खोल दी पोल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की l आज बुंदेलखंड किसान पंचायत के नेतृत्व में चल रहे पानी आंदोलन को लेकर एकजुट हुए किसानों में देखने को मिली । प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्राद मनाया और भारी संख्या में किसानों ने अपने बाल मुंडवा कर भोज कराया। कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर झांसी के बेतवा बिहार कार्यालय में धरने पर बैठे किसानों ने आज उत्तर किसान नेता पंडित गौरीशंकर बिदुआ ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर लंबे समय से ज्ञापन दिए जा रहे हैं बावजूद इसके किसानों के प्रति सरकार और सरकार के नुमाइंदे संवेदनशील नहीं है। गौरी शंकर बिदुआ ने बताया कि आज करीब 200 से अधिक किसानों ने अपने सर मुंडवा कर विरोध प्रदर्शन किया है अगर जल्दी ही सरकार ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो किसान महिलाएं भी अब बाल मुंडवा कर विरोध प्रदर्शन करेंगी । किसानों की मांग है…….. झाँसी समेत बुंदेलखंड के सभी जिलों को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाए । बीमित फसल का बीमा कंपनी द्वारा भुगतान शीघ्र करवाया जाए। बेतवा के जल बंटवारे में उत्तर प्रदेश को 50% के हिसाब से 53 टीएमसी पानी आवंटित कराया जाए वर्तमान में उत्तर प्रदेश को 26 टीएमसी पानी ही मिलता है बाकी मध्यप्रदेश को आवंटित है । रवी की फसल के लिए पहुंच बांध, परीक्षा डैम एवं गढ़मऊ तालाब को राजघाट से शीघ्र भरा जाए । पहुंच बांध में प्रभावित भूमिधरी कास्तकारों को 115 वर्ष बाद भी बांध में डूबी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है यह मुआवजा तुरंत दिया जाए, आदि प्रमुख है । किसानों ने झांसी प्रखंड बेतवा नहर द्वारा कराई गई लिफ्ट सफाई में हुई 2.65 करोड़ के भुगतान की जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । किसानों ने कहा कि यदि किसानों को मुआवजा और देनदारी का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो किसान पंचायत किसी भी बांध का निर्माण कार्य नहीं होने देगी ।